Latest News

जिलाधिकारी का तहसील पौड़ी के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रांे में चिन्ह्ति पोलिंग बूथों का औचक स्थलीय निरीक्षण


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मध्यनजर जनपद पौड़ी गढ़वाल में सफलतापूर्वक चुनाव सम्पादित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आज तहसील पौड़ी के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रांे में चिन्ह्ति पोलिंग बूथों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी से मतदाता एवं ग्रामीणों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 05 दिसम्बर, 2021 आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मध्यनजर जनपद पौड़ी गढ़वाल में सफलतापूर्वक चुनाव सम्पादित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आज तहसील पौड़ी के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रांे में चिन्ह्ति पोलिंग बूथों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी से मतदाता एवं ग्रामीणों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर पहुँच कर मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अन्य लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करने की बात कही। जिलाधिकारी को अपने घर देख कर ग्रामीण होमगार्ड जवान प्रसन्नचित नजर आये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदेय स्थल दताखेत, लसेरा का निरीक्षण कर डाडा नागराजा होते हुए कासखेत नेथाणा एवं घंडियाल आदि मतदेय स्थलांे का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पोलिंग बूथ पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, साफ-सफाई आदि सुविधाओ का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित कार्मिक को पोलिंग बूथ को मानक के अनुरूप सुविधाजनक एवं सुगम बनाने के अवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया कि 80 से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का विशेष ध्यान रखा जाये तथा दिव्यांग मतदाताओं का चिन्ह्किरण कर उनकी आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक उपकरण आदि की मांग समयान्तर्गत कर लिया जाय। इस दौरान उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, ग्राम प्रधान लसेरा सते सिंह, प्रधानाध्यापिका अनिता थपलियाल, राजस्व निरीक्षक पूर्ण सिंह धनाई, बीएलओ नरेंद्र सिह रावत, शैलेंद्र नयाल, केशव चंद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post