Latest News

66 वें परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी डा.अंबेडकर को श्रद्धांजलि


संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी,हरिद्वार ने टिबड़ी स्थित पार्क में डा.अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार, 6 दिसंबर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी,हरिद्वार ने टिबड़ी स्थित पार्क में डा.अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि हमें बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करेंगे तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके बनाए हुए संविधान का अनुपालन करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें।महिलाओं, मजदूरों,किसानो व श्रमिकों के हितों में बनाया गया यह कानून विदेशों में भी ख्याति प्राप्त करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लेनी चाहिए।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज भाजपा ने 6 वर्ष के अंदर बाबा साहब के संविधान को तोड़ मरोड़ कर रख दिया है। टूटा फूटा संविधान बिना किसी से चर्चा किए हुए बदल दिए गए हैं ।कांग्रेस पार्टी आज यह वादा करती है कि बाबा साहब के संविधान को मूल रूप में लाने का कार्य करेगी।सर्व समाज को व देश को संविधान देने वाले बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। यह कानून महिलाओं को अधिकार देता है। संविधान की शक्तियों को जानने व समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा।पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा जी ने कहा कि बाबा साहब ने 26 डिग्रियां हासिल की थी बाबा साहब को अनेक भाषाओं का ज्ञान था तथा बाबा साहब ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक बिल संसद में पेश किया था जोकि लागू नहीं हो पाया इस पर बाबा साहब ने अपना विरोध प्रकट किया और संसद से इस्तीफा भी दिया।बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के संविधान से सभी को बराबरी का अधिकार मिलता है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व शुभम अग्रवाल तथा शैलेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। जात पात के भेदभाव को समाप्त करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। संविधान का पालन हमें करना चाहिए। समान रूप से दिया गया यह संविधान आज भी प्रासंगिक है। श्रमिक नेता राजवीर चैहान,मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व जितेंद्र विध्याकुल ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर ने शोषितों की लड़ाई लड़ी और समाज को शिक्षा का अधिकार दिलाने में उनका जीवन हमेशा ही समर्पित रहा। दलितों के उत्थान में उनका योगदान आज भी समाज को प्रेरणा देता है। उनके जीवन से जुड़े विचारों का प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है। समाजोत्थान में उनका योगदान सर्वोपरि है। इस अवसर पर कैलाश प्रधान,मनोज जाटव,दिनेश पुंडीर, नवेज अंसारी,डॉक्टर वसीम सलमानी,रविश भटीजा,आकाश बिरला,वेद रानी,श्याम सिंह, हरद्वारी लाल,अमित राजपूत, हरजीत सिंह,पंकज कुमार, मुकेश कुमार,जुगनू कांत,कल्पना,शांति,माया, रामा आदि सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Post