Latest News

जिला अधिकारी पौड़ी ने मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों को लगाने के स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए


राजकीय इंटर कालेज पौड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी भी उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 दिसम्बर, 2021 आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मध्येनजर जनपद में निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज राजकीय इंटर कालेज पौड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष नजदीक बनायें। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज राजकीय इंटर कालेज पौड़ी में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर विधानसभावार आने-जाने के लिए बेरिकेटिंग करवाकर रूट चार्ट तैयार करवा लें। उन्होंने कहा कि इवीएम लाने-ले जाने के लिए मार्गाे का चिन्ह्किरण कर लिया जाये। साथ ही सुरक्षा टीम के रहने का स्थान भी चिन्ह्ति कर लिया जाये। जिला मजिस्ट्रेट ने विद्युत व पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने व सीसीटीवी कैमरों को लगाने के स्थान भी चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये।

Related Post