Latest News

श्रीनगर एवं चौबट्टाखाल हेतु नामित जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।


आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ईला गिरि के समक्ष जनपद के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पौड़ी, श्रीनगर एवं चौबट्टाखाल हेतु नामित जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 दिसम्बर, 2021 आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ईला गिरि के समक्ष जनपद के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पौड़ी, श्रीनगर एवं चौबट्टाखाल हेतु नामित जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण से पहले जनरल बिपिन रावत जी सी.डी.एस. के आकस्मिक निधन पर 02 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसी प्रकार जनपद के विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभागों/कार्यालयों में भी 02 मिनट का मौन रखते हुए जनरल बिपिन रावत जी सी.डी.एस. को श्रद्धांजलि दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईला गिरि ने समस्त सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्तर्गत आंवटित मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कर निर्धारित प्रारूपों पर रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय, पौड़ी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि भौतिक सत्यापन हेतु अपने विभागीय वाहन का प्रयोग करें, यदि किसी अधिकारी के विभाग में वाहन उपलब्ध न हो तो नोडल ऑफिसर परिवहन/वाहन व्यवस्था से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को जिम्मेदारी के साथ लेना सुनिश्चित करें और कोई भी शंका हो तो उसका निदान करवा लें।

Related Post