Latest News

10 जनवरी तक हर हाल में पूरा कर निमार्ण कार्यो की फोटो, एमबी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए


जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित, वाह्य सहायतित एवं बीससूत्री योजनाओं के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो की वित्त्तीय एवं भौतिक प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को प्रस्तावित कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने तथा निर्माण योजनाओं की पूरी जानकारी साइट पर बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 19 दिसंबर,2019,जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित, वाह्य सहायतित एवं बीससूत्री योजनाओं के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो की वित्त्तीय एवं भौतिक प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को प्रस्तावित कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने तथा निर्माण योजनाओं की पूरी जानकारी साइट पर बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी निर्माणदायी विभागों को संचालित कार्यो में तेजी लाने तथा जिला योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यो को 10 जनवरी तक हर हाल में पूरा कर निमार्ण कार्यो की फोटो, एमबी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा किसी भी विभाग की कोई भी योजना जो भूमि विवाद या किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से इस वित्तीय वर्ष में पूरी नही हो सकती है, तो उस योजना के बदले समय रहते दूसरी योजना प्रस्तावित करना सुनिश्चित करें। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम आदि रेखीय विभागों को जिला योजना के तहत लाभान्वित किए गए काश्तकारों का ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा हेतु चैनलिंक फैन्सिंग का कार्य भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की परिसंपत्तियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है वे तत्काल हैडओवर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिला योजना के तहत लोनिवि ने अभी तक सबसे कम 24 प्रतिशत व्यय करने पर कडी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जिलाधिकारी सख्त हिदायत दी की जनवरी तक जितने भी निर्माण कार्य पूरे हो चुके है उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा वन, पेयजल निगम, उरेडा, लघु सिंचाई, कृषि आदि विभागों को जिला योजना के तहत 60 प्रतिशत से कम व्यय करने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रस्तावित कार्यो में किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। बीससूत्री के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समय से लक्ष्य पूरा करने तथा हर हाल में जिले को ‘ए‘ श्रेणी में लाने को कहा। बैठक में कृषि, उद्यान, मत्स्य, डेयरी, उरेडा, विद्युत, सहकारिता, सेवायोजन, सूचना आदि विभागों सहित विधायक एवं सांसद निधि के तहत प्रस्तावित कार्यो की भी योजनावार वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित 4494.00 परिव्यय के सापेक्ष 4482.94 लाख धनराशि विभागों को अवमुक्त की गई है, जिसमें से अभी तक विभागों ने 64.82 प्रतिशत व्यय कर लिया गया है। जिला योजना के अन्तर्गत लोनिवि ने अवमुक्त धनराशि 749.47 लाख के सापेक्ष 183.19 लाख, पेयजल निगम ने 384.09 के सापेक्ष 227.72 लाख, वन विभाग ने 53.00 के सापेक्ष 32.14 लाख, राजकीय सिंचाई ने 322.20 के सापेक्ष 118.42 लाख, लघु सिंचाई 107.00 लाख के सापेक्ष 54.71 लाख, कृषि 95 लाख के सापेक्ष 45.60 लाख, उद्यान 76 लाख के सापेक्ष 51.25 लाख, पशुपालन 90 लाख के सापेक्ष 57.87 लाख धनराशि अभी तक व्यय की गई है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, सीएमओ डा0 केके सिंह, पीडी प्रकाश रावत, डीडीओ एसके राॅय, अर्थ एवं सख्याधिकारी आन्नद सिंह जंगपांगी, कोषाधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल, कृषि, उद्यान, उद्योग, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, रेशम, खेल, पर्यटन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post