Latest News

भारत ने अपने श्रेष्ठ रत्न को खो दिया-स्वामी चिदानन्द सरस्वती


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, श्री बिपिन रावत जी को ले जा रहे सेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से श्री बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य आफिसरों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि हमने भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले सुरक्षा स्तंभ को खो दिया है, भारत ने अपने श्रेष्ठ रत्न को खो दिया है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

9 दिसम्बर, ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, श्री बिपिन रावत जी को ले जा रहे सेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से श्री बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य आफिसरों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि हमने भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले सुरक्षा स्तंभ को खो दिया है, भारत ने अपने श्रेष्ठ रत्न को खो दिया है। परमार्थ निकेतन में आज स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, डा साध्वी भगवती सरस्वती जी, राम अनन्त तिवारी, सुश्री गंगा नन्दिनी जी, परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों, ऋषिकेश के सभी समुदायों के बच्चों ने मिलकर शहीद श्री बिपिन रावत जी को दीप जलाकर मौन भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, सेना पदक, विशिष्ट सेवा पदक, सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा हेतु समर्पित कर दिया। अपनी मातृभूमि के प्रति उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता, उन्होंने भारत के लिये जो योगदान दिया उसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेगी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि बिपिन रावत जी का अचानक चले जाना भारत और भारतीयों के लिये अत्यंत वेदना व पीड़ादायक समय है। परमार्थ परिवार गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है ईश्वर उन्हें इस असहनीय दुःख सहने की शक्ति और संबल प्रदान करें। आज की परमार्थ निकेतन गंगा आरती और शान्ति हवन हमारे जाबाज़ जवानों की आत्मा की शान्ति के लिये समर्पित की गयी। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना परमार्थ परिवार ने मिलकर माँ गंगा के पावन तट पर की।

Related Post