Latest News

चमोली जिला अधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। जिसमें सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने और लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 13 दिसंबर,2021, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। जिसमें सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने और लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया। जनपद के अन्तर्गत तहसील चमोली क्षेत्र में विगत कुछ महीनों में अधिक वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीडियो वैन के माध्यम से भी लोगों को रोड़ सेफ्टी के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए दुर्घटनाओं के कारणों का विशलेषण करें और उसके अनुसार सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी संपर्क मार्गो पर चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, चेतावनी साइनबोर्ड लगाने तथा सडकों के गढढों को ठीक करने के निर्देश सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। उन्होंने एसडीएम, पुलिस और परिवहन विभाग को संयुक्त चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गुड समेरिटन स्कीम के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करें। ताकि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद हेतु लोग आगे आ सके। ऐसे गुड समेरिटन लोगों को चिन्हित करते हुए पुरस्कृत किया जाए।

Related Post