Latest News

पौड़ी जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु वॉल पेन्टिग एवं फ्लैग हस्ताक्षर अभियान


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्पक सम्पादित करने हेतु जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा आज बस अड्डा पौड़ी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता हेतु वॉल पेन्टिग एवं फ्लैग हस्ताक्षर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 13 दिसम्बर, 2021 आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्पक सम्पादित करने हेतु जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा आज बस अड्डा पौड़ी में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता हेतु वॉल पेन्टिग एवं फ्लैग हस्ताक्षर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं निष्पक्ष मतदान कराने का संकल्प लेते हुए फ्लैग हस्ताक्षर किये। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करते हुए स्वीप सेल्फी प्वाईंट में फोटो भी खिंचवाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नये मतदाताओं के फॉर्म 6 भरवाकर मतदाता निर्वाचक नामावली में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य द्वारा फ्लैग हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लेने तथा सेल्फी प्वाईंट में फोटो खिंचवाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। बस अड्डा पौड़ी में आयोजित मतदाता जागरूकता हेतु वॉल पेन्टिग एवं फ्लैग हस्ताक्षर कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता आइकॉन कान्ता प्रसाद सहित नये मतदाताओं, किन्नर, बुजुर्ग मतदाताओं, अधिकारी /कर्मचारियों और अन्य लोगों द्वारा प्रतिभाग कर मतदान करने का संकल्प लेते हुए फ्लैग हस्ताक्षर किये गये तथा सेल्फी प्वांईंट में फोटो खिंचवाई गई। इस मौके पर डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत तेज सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, जिला आपदा अधिकारी दीपेश काला, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, व्यैक्तिक सहायक दीपक नेगी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Post