Latest News

चमोली जनता दरवार मेें जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।


सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरवार मेें जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने पुस्ता निर्माण, सीसी मार्ग, नाली निर्माण, विद्युत कनेक्शन, एनएच द्वारा भुगतान न जाने, अवैध अतिक्रमण, आर्थिक सहायता, ऋण माफी आदि से जुड़ी 12 शिकायतें/समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 13 दिसंबर,2021, सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरवार मेें जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने पुस्ता निर्माण, सीसी मार्ग, नाली निर्माण, विद्युत कनेक्शन, एनएच द्वारा भुगतान न जाने, अवैध अतिक्रमण, आर्थिक सहायता, ऋण माफी आदि से जुड़ी 12 शिकायतें/समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। ग्राम लासी निवासी विक्रम सिंह रावत ने एनएच-58 पर हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क एवं तत्संबधी कार्यो का भुगतान न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एनएच के प्रबंधक को तत्काल शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए। चमोली बस स्टैण्ड के हिल साइड में अवैध निर्माण एवं सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर एसडीएम चमोली को जांच के निर्देश दिए। लासी-सरतोली मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई द्वारा पुस्ता निर्माण न किए जाने से आवासीय भवन को बने खतरे की शिकायत पर अधिशासी अभियंता को तत्काल मौका मुआयना करते हुए पुस्ता निर्माण हेतु शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Related Post