Latest News

गोपेश्वर में सभी सेक्टर ऑफिसरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया


विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल संपादन को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में सभी सेक्टर ऑफिसरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 14 दिसम्बर 2021, विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल संपादन को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में सभी सेक्टर ऑफिसरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी सेक्टर अधिकारियों को आवंटित क्षेत्रों एवं मतदेय स्थलों की वलनरेबिलिटी मैपिंग कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। निर्वाचन को सफल बनाने के लिए जिले के 574 मतदेय स्थलों को 107 सेक्टर में विभाजित करते हुए सेक्टर आफिसरों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर आफिसर एवं पुलिस ऑफिसर को उनको आवंटित मतदेय स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए 29 बिन्दुओं पर 22 दिसंबर तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में निर्वाचन को सुगम बनाने एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर अच्छी तरह से निरीक्षण कर लिया जाए। मतदेय स्थलों में स्थापित विद्युत, पेयजल, शौचालय, प्रवेश एवं निकासी द्वार, दूरसंचार कनेक्टीविटी, संवेदनशीलता से संबंधित बिन्दुओं की सूचना निधारित प्रारूप उपलब्ध करें। किसी सेक्टर या मतदेय स्थल में कोई भी कमी है तो उसको निर्वाचन से पहले दूर कराया जाए। इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर को क्षेत्र में सर्वेक्षण संबधी बिन्दुओं पर जानकारी एकत्रित करने हेतु विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदेय स्थलों एवं आसपास क्षेत्रों में वनरेविलिटी मैंपिग, मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं, संवेदनशील स्थलों की पहचान एवं दूरसंचार आदि व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने को कहा गया। इस दौरान सीडीओ/नोडल अधिकारी स्वीप वरुण चौधरी, एडीएम/उपजिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एपी डिमरी सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post