Latest News

तीर्थ नगरी के गंदे नालों की सफाई केवल फाइलों में, धर्म नगरी में भी पनप रहा है भ्रष्टाचार


भ्रष्टाचार के चलते अधिकारी सफाई के नाम पर बजट को ठिकाने लगा रहे हैं जबकि यह पूरा मामला नगर आयुक्त के संज्ञान में है उसके बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

पूरे विश्व में विख्यात तीर्थ नगरी हरिद्वार , पूरे वर्ष में करोड़ों श्रद्धालु गंगा के स्नान के लिए आते हैं इसी वजह से उत्तराखंड की यह तीर्थ नगरी सभी जिलों में बहुत ही अहम है इस तीर्थ नगरी की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए नगर पालिका से नगर निगम बनाया गया लेकिन इस तीर्थ नगरी मैं भी भ्रष्टाचार जनसंख्या की तरह बढ़ता ही जा रहा है इस गंगा की नगरी को साफ करने का जिम्मा यहां का नगर निगम करता है । सैकड़ों मजदूर व कर्मचारी इस तीर्थ नगरी की सफाई के लिए रखे गए हैं लेकिन सफाई के नाम पर केवल इस तीर्थ नगरी में गंदगी के अंबार आपको जगह जगह दिखाई दे जाएंगे करोड़ों का बजट नगर निगम व नमामि गंगे योजनाओं से सफाई के नाम पर पास होता है लेकिन उसके बावजूद भी यहां के गंदे नाले आज तक पक्के नहीं हो पाए हैं और ना ही वर्षों से आज तक यहां के गंदे नाले साफ हो पाए हैं इस तीर्थ नगरी के 109 नाले की सफाई के लिए 150 मजदूर नाला गैंग के नाम से नालों की कराई गई थी । और उन नाला गैंग के मजदूरों को वर्ष के अंत तक वह नालों की सफाई करते रहेंगे लेकिन स्थिति उसके उलट है ना तो किसी नाले पर कोई मजदूर सफाई करता नजर आता है और नाही यह गंदे आज तक साफ हो सके हैं यह मजदूर केवल नगर निगम की फाइलों में ही कार्य कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के चलते अधिकारी सफाई के नाम पर बजट को ठिकाने लगा रहे हैं जबकि यह पूरा मामला नगर आयुक्त के संज्ञान में है उसके बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है इस धर्म नगरी में भी यह अधिकारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे।

Related Post