Latest News

पौड़ी में राजनैतिक दलों/प्रतिनिधियों तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ तैयारी को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में राजनैतिक दलों/प्रतिनिधियों तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 15 दिसम्बर 2021 आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ तैयारी को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार पौड़ी में राजनैतिक दलों/प्रतिनिधियों तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा की तैयारी हेतु सम्बंधित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन नामावली की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं, उनका अक्षरस अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बैठक में आये विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सी विजिल एप की जानकारी देते हुए कहा कि ऐप को डाउनलोड कर निर्वाचन सम्बंधित जानकारी तथा अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय, नॉमिनेशन प्रक्रिया, एमसीएमसी तथा कोविड के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशित चुनाव के समय में निर्वाचन नियम-90 में शामिल है। कहा कि जो धनराशि उसमें निर्धारित की गई है, उससे ज्यादा प्रत्याशी खर्च नहीं कर सकता है। साथ ही उन्होंने नॉमिनेशन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्याशियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा, चुनाव के दौरान चर्चा राशि सहित अन्य की जानकारी देना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कोविड-19 का विशेष ध्यान रखें। कहा कि अनिवार्य रूप से मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें, जिससे कोविड का खतरा न बना रहे।

Related Post