Latest News

चमोली जनपद की तीनों विधानसभा में तैनात सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम


विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद की तीनों विधानसभा में तैनात सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, उडन दस्ते, स्थैतिक निगरानी टीम वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, एमसीएमसी, डीएलएमटी, कन्ट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर के प्रभारी अधिकारियों और एफएस व एसएसटी में तैनात प्रभारी पुलिस अधिकारियों के साथ व्यय अनुवीक्षण सेल की नोडल अधिकारी/कोषाधिकारी दीपिका चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 15 दिसंबर,2021, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद की तीनों विधानसभा में तैनात सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, उडन दस्ते, स्थैतिक निगरानी टीम वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, एमसीएमसी, डीएलएमटी, कन्ट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर के प्रभारी अधिकारियों और एफएस व एसएसटी में तैनात प्रभारी पुलिस अधिकारियों के साथ व्यय अनुवीक्षण सेल की नोडल अधिकारी/कोषाधिकारी दीपिका चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। व्यय अनुवीक्षण सेल के नोडल अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईपीसी-1860, आरपीएक्ट-1951 एवं कन्डेक्ट ऑफ इलेक्शन रूल-1961 के विधिक प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा रू0 30.80 लाख निर्धारित की गई है। निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने में विफल रहने पर, रिश्वत, अवैध शराब व अन्य वस्तुओं के वितरण में लिप्त पाए जाने पर सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही किए जाने हेतु निहित प्रावधानों की भी जानकारी प्रदान की गई।

Related Post