Latest News

श्रीनगर स्थित कोविड सेन्टर का निरीक्षण


सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी के द्वारा मंगलवार को बेस अस्पताल श्रीनगर स्थित कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया गया। कोविड-19 की द्वितीय लहर समाप्त होने के पश्चात् कोविड-19 के नये वैरियेन्ट ओमिकान की पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी दहशत होने के कारण कोविड सेन्टर में वर्तमान समय में स्थित व्यवस्थाओं एवं तृतीय लहर आने की स्थिति में उससे निपटने हेतु की गयी तैयारियों।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 15 दिसम्बर, 2021, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल संदीप कुमार तिवारी के द्वारा मंगलवार को बेस अस्पताल श्रीनगर स्थित कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया गया। कोविड-19 की द्वितीय लहर समाप्त होने के पश्चात् कोविड-19 के नये वैरियेन्ट ओमिकान की पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी दहशत होने के कारण कोविड सेन्टर में वर्तमान समय में स्थित व्यवस्थाओं एवं तृतीय लहर आने की स्थिति में उससे निपटने हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लेने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तिवारी के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल व मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी गढ़वाल को सूचित कर यह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. के.पी. सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में इस कोविड सेन्टर में 05 व्यक्ति चिकित्सारत है, जिनमें कोई भी गम्भीर लक्षण नहीं है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की ओर से अवगत कराया गया कि सप्ताह के सातों दिन 24 घण्टें कोविड की जॉच वहाँ पर की जाती है। रैपिड एन्टिजेन टेस्ट के माध्यम से 24 घण्टें जांच की जाती है, जबकि आर०टी०पी०सी०आर० के माध्यम से जाँच की सुविधा सोमवार को छोडकर प्रत्येक दिन प्रातः 09ः00 बजे से सांय 03 बजे तक की जाती है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से 24 घण्टें सेवाऐं प्रदान की जाती है।

Related Post