Latest News

चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी ने आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।


विधानसभा चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

चमोली 16 दिसंबर,2021, विधानसभा चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रबंधन के तहत मतदान की सभी व्यवस्थाओं को पहले से सूचीबद्व किया जाए। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु रोस्टर निर्धारित करें। सैक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सैक्टर अधिकारियों के माध्यम से मतदेय स्थलों की वनरेविलिटी मैपिंग का कार्य समय पर पूरा करें। निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात बीएलओ का पूर्ण विवरण डेटाबेस में अपडेट करते हुए फोन करके रेडंमली चैक भी करें। ताकि डेटाबेस में सही विवरण रहे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ को प्राप्त सभी दावे आपत्तियों का निस्तार एवं सर्विस वोटर के आवेदनों को अपडेट रखा जाए। दिव्यांग पेंशनर, जो मतदाता के रूप में पंजीकृत है, उनका अच्छे से मिलान कर ले और जो दिव्यांग वोटर स्थाई रूप से जिले में नही रहते है उनकी सूची उपलब्ध करें। निर्वाचन क्षेत्र थराली में कम संख्या में फार्म-6 प्राप्त होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नए मतदाताओं को जागरूक करने तथा 01 जनवरी,2022 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 80 से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल वैलेट की सुविधा दी जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से कैंप लगाकर इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि ऐसे इच्छुक मतदाताओं को इस सुविधा की जानकारी मिल सके। बैंकों में पेंशन आहरण के दौरान भी ऐसे बुजुर्ग एवं मतदाताओं को पोस्टल वैलेट संबधी जानकारी दी जाए।

Related Post