Latest News

पौड़ी में 6 विधानसभा सीटों के लिए नामित मास्टर ट्रेनरों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया।


आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन हेतु आज विकास भवन सभागार पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में 6 विधानसभा सीटों के लिए नामित मास्टर ट्रेनरों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विधानसभाओं के लिए नामित मास्टर ट्रेनरों को मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी के साथ ही ईवीएम के रखरखाव की भी तकनीकी जानकारी दी गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 16 दिसम्बर, 2021, आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन हेतु आज विकास भवन सभागार पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में 6 विधानसभा सीटों के लिए नामित मास्टर ट्रेनरों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विधानसभाओं के लिए नामित मास्टर ट्रेनरों को मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी के साथ ही ईवीएम के रखरखाव की भी तकनीकी जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, चुनाव ड्यूटी हेतु नामित सभी कार्मिक और अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन कार्य करेंगे तथा चुनाव संबंधी कार्यों में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें तथा ईवीएम में किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण व तकनीकी जानकारी संबंधी कोई भी शंका हो, उसका समाधान करवा लें, ताकि मतदान दिवस के दिन किसी भी तकनीकी खामी से बचा जा सके। एक दिवसीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दीपक रावत ने चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतदान संपन्न होने तक की सभी गतिविधियों की बिंदुवार विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। बताया कि मास्टर ट्रेनरों को दिया जा रहा प्रशिक्षण तीन चरण में होगा। कहा कि तृतीय चरण के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन की गहनता से जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण राजकीय डिग्री कालेज कोटद्वार में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने मतदान दिवस के लिए सभी कार्मिको के बीच निजी अनुभव भी साझा किए।

Related Post