Latest News

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हरिद्वार जिले के बैंक कर्मी हड़ताल पर।


हरिद्वार जिले के समस्त बैंक कर्मीयों द्वारा बैंकों के निजीकरण के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल पर जाकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने ऐलान किया कि किसी भी हाल में बैंकों का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 16 दिसंबर (विकास शर्मा) हरिद्वार जिले के समस्त बैंक कर्मीयों द्वारा बैंकों के निजीकरण के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल पर जाकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने ऐलान किया कि किसी भी हाल में बैंकों का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। जिलेभर की नौ बैंक यूनियनों के बैनर तले कर्मचारियों ने हड़ताल की। हड़ताल के चलते बैंकों में कामकाज ठप रहे। वहीं हड़ताल की जानकारी न होने के अभाव में बैंक पहुंचे ग्राहकों को निराश लौटना पड़ा। समस्त बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल कर चंद्राचार्य चौक के समीप पंजाब नेशनल बैंक की अहमदपुर ब्रांच के बाहर एकत्र होकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। यूएफबीयू के जिला संयोजक राजकुमार सक्सेना ने दावा किया कि सरकार संसद के इसी सत्र में ऐसा कानून ला रही है, जिससे भविष्य में किसी भी सरकारी बैंक के निजीकरण का रास्ता साफ हो जाएगा। निजीकरण होने से सबसे अधिक दिक्कतें कर्मचारियों को ही होंगी। ऐसे में बैंक कर्मचारी और तमाम अधिकारी सरकार के खिलाफ लामबंद हैं। किसी भी हाल में बैंकों का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए चाहे सड़कों पर उतरकर ही क्यों न आंदोलन करना पड़े। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मियों ने पूरा सहयोग किया है।

Related Post