Latest News

हरिद्वार के 6 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों मे स्कूल बैग और शूज का वितरण


आदर्श स्कूल परियोजना और राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम, जनपद हरिद्वार परियोजना के अंतर्गत आज पेनासोनिक लाइफ सोलुसशन्स इंडिया प्रा0 लिमिटेड, हरिद्वार और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के तत्वाधान मे हरिद्वार के 6 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों मे स्कूल बैग और शूज का वितरणकिया गया|

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

आदर्श स्कूल परियोजना और राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम, जनपद हरिद्वार परियोजना के अंतर्गत आज पेनासोनिक लाइफ सोलुसशन्स इंडिया प्रा0 लिमिटेड, हरिद्वार और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के तत्वाधान मे हरिद्वार के 6 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों मे स्कूल बैग और शूज का वितरणकिया गया| कार्यक्रम का उद्धघाटन जी.एस.ए.एप. के समन्वयक डॉ संतोष कुमार चमोला और पेनासोनिक के सी.एस.आर. हेड श्री प्रवीण डेविड जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया| डॉ0 संतोष कुमार चमोला जी ने बताया कि राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम, मे पेनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन, हरिद्वार के द्वारा किये जा रहे परियोजना कार्य से जनपद के 8 राजकीय विद्यालय का कायाकल्प हो चुका हैं, और अब इनके द्वारा सामाजिक कार्य भी सराहनीय है| पेनासोनिक सी एस आर हेड श्री प्रवीण डेविड जी ने कहा कि पेनासोनिक, अभिप्रेरणा फाउंडेशन के साथ मिलकर जनपद हरिद्वार के 6 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों मे राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्य के साथ-साथ बच्चो और मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जमालपुर खुर्द, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सा0 28, देवपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सा0 16, कनखल, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, टीबीडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सा0 19 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बहमपुरी में स्कूल बैग और शूज वितरण करने का कार्य भी कर रही है| अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव एवम मनोवैज्ञानिक डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद के कहा कि अभिप्रेरणा फाउंडेशन 14 वर्षो से दिव्यांगजनो के लिए कार्य तो कर ही रहा हैं, पिछले 5 वर्षों से पेनासोनिक के साथ मिलकर जनपद हरिद्वार के 8 राजकीय विद्यालय और 4 राजकीय इंटर कॉलेज मे छात्रों के उज्वल भविष्य के लिये कार्य कर रही हैं| बच्चो और विद्यार्थियों की सेवा करना देश सेवा के बराबर ही होता हैं, क्योकि यह छात्र ही कल देश का भविष्य बनेंगे| पेनासोनिक के सी.एस.आर. सहायक श्री आजित राम जी ने सभी का धन्यवाद किया, और कार्यक्रम मे परमीत कौर, मणिका, बीना और बिलकीश शिक्षिका उपस्थित रहे|

Related Post