Latest News

श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत विभिन्न मार्गों का शिलान्यास एवं लोकार्पण


प्रदेश के प्रोटोकॉल मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत विभिन्न मार्गों का शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा घस्यारी किट वितरित किये गये।

रिपोर्ट  - 

पौड़ी/दिनांक 17 दिसम्बर, 2021 प्रदेश के प्रोटोकॉल मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू के अन्तर्गत विभिन्न मार्गों का शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा घस्यारी किट वितरित किये गये। मंत्री डॉ. रावत ने 10 लाख की लागत से गहड़ से नारायण खेत तक मोटर मार्ग का लोकार्पण, 10 लाख की लागत से उडला-अंदरगड़ी टोक से जलेथा तक मैसिंग लिंक मार्ग तथा 44.12 लाख की लागत से चमेला-कट्टाखोली मोटर मार्ग (द्वितीय चरण) का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने जलेथा में 55 महिलाओं को घस्यारी किट भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि वर्षों से मोटर मार्ग की मांग कर रहे ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जगह-जगह मोटर मार्गों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है, हर गांव को सड़क से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है, ताकि आम जनमानस को किसी भी तहर से परेशानियों का सामना न करना पड़े। मा. मंत्री डॉ. रावत के स्थलीय भ्रमण के दौरान लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मा. मंत्री ने ग्रामीणों का हालचाल भी जाना। उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों को दूर करने हेतु सरकार निरन्तर रूप से कार्य कर रही है। प्रदेश भर में पुरानी सड़कों का सुधारीकरण तथा पुलों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनता की हितों में कार्य कर रही है।

Related Post