Latest News

अधिशासी अभियंता स्वयं विजिट कर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विवाद को सुलझाए - जिलाधिकारी चमोली


जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि घरेलू जल संयोजन (एफएचटीसी) का कार्य शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 17 दिसंबर,2021, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि घरेलू जल संयोजन (एफएचटीसी) का कार्य शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं की डीपीआर स्वीकृति हो चुकी है उनका शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए शीघ्र कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। जिन योजनाओं में विवाद के कारण कार्य शुरू नही हो पा रहा है वहां पर संबधित अधिशासी अभियंता स्वयं विजिट कर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विवाद को सुलझाए। उन्होंने जल स्रोतों से वाटर टेस्टिंग के लिए सैंपल जल संस्थान को भेजने और एफएचटीसी के तहत संचालित कार्यो की मॉनिटरिंग करते हुए रेग्यूलर प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत भवनों में एफएचटीसी कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जल निगम को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस दौरान सभी डिविजनों के तहत संचालित कार्यो की गहन समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी/जल निगम के अधीक्षण अभियंता महेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत में 50857 घरेलू जल संयोजन के सापेक्ष अभी तक 35473 घरेलू जल संयोजन किए जा चुके है और 373 गांवों में एफएचटीसी का कार्य शतप्रतिशत पूरा कर लिया गया है। अवशेष 15384 घरेलू संयोजन का कार्य प्रगति पर है। जिले में 546 जीपी में से 499 में पेयजल उपलब्ध कराया गया है, जबकि 97 जीपी में कार्य किया जाना है। वही 136 हेल्थ वेलनेस सेंटर में से 127 में एफएचटीसी का कार्य पूरा हो गया है। एफटीके किट वितरण के तहत 518 गांवों में से 476 गांवों में किट वितरण एवं प्रशिक्षण दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत अभी तक कुल 2257.08 लाख की धनराशि व्यय हुई है।

Related Post