Latest News

पौड़ी गढ़वाल में ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर का लोकार्पण


प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द जी की गरिमामयी उपस्थिति एवं माननीय मंत्री वन एवं पर्यावरण, डॉ. हरक सिंह रावत के अध्यक्षता में आज सिम्मलचौड, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर का लोकार्पण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 17 दिसम्बर, 2021 प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द जी की गरिमामयी उपस्थिति एवं माननीय मंत्री वन एवं पर्यावरण, डॉ. हरक सिंह रावत के अध्यक्षता में आज सिम्मलचौड, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल में ग्रामीण व्यवसाय इन्क्यूबेटर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मा. ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोजगार के नए साधन उपलब्ध कराने एवं पलायन को रोकने के लिए ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से जीविकोपार्जन के लिए नई योजनाओं का क्रियावन प्रारम्भ किया है। ग्राम्य विकास विभाग ने पहल के रूप में दो ग्रामीण व्यवसाय इंक्यूबेटर (आरबीआई) का संचालन करने की पहल की है, जिससे उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कोटद्वार व हवालबाग (अल्मोड़ा) मे इंक्युबेटर सेंटर की स्थापना की गयी है, जिससे गांव के लोगों को रोजगार के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा व स्थानीय लोग स्वरोजगार अपनाकर अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि इस भवन के बनने से यहां रोजगार की संभावनाओं का सृजन होगा। ग्रामीण अपने हुनर से उत्पाद बनाएंगे और देश दुनिया में पहुंचाने का कार्य इस सेंटर के माध्यम से किया जाएगा। इस सेंटर में उत्पादों को बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी और उत्पादों की मार्केटिंग भी की जाएगी, जिससे महिलाएं एवं युवक स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगे।

Related Post