Latest News

मृत हो रही है नदियों को पुनः जीवित करने के लिये वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक-स्वामी चिदानन्द सरस्वती


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्दजी सरस्वती जी महाराज और रामसनेही धर्माचार्य रायण अर्वाचीन पीठ संस्थान पुष्कर के अधिष्ठाता स्वामी भगवानदास शास्त्री जी महाराज की हुई भेंटवार्ता

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

ऋषिकेश, 17 दिसम्बर। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्दजी महाराज और रामसनेही धर्माचार्य रायण अर्वाचीन पीठ संस्थान पुष्कर के अधिष्ठाता स्वामी भगवानदास जी शास्त्री महाराज की 40 वर्षों के बाद परमार्थ निकेतन में भेंटवार्ता हुई। दोनों पूज्य संतों ने पर्यावरण व नदियों के संरक्षण, ऋषिकेश की स्वच्छता व दिव्यता, वृक्षारोपण, योग नगरी ऋषिकेश और माँ गंगा की पवित्रता को बनाये रखने के लिये पूज्य संतों के योगदान के विषय में विशद चर्चा की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने माँ गंगा और अन्य नदियों के किनारों पर वृक्षारोपण के विषय में चर्चा करते हुये कहा कि जहाँ वन होते हैं, वहाँ वर्षा अधिक होती है, जिससे नदियों का जलस्तर भी बढ़ जाता है। वर्तमान समय में देखे तो देश की अनेक नदियाँ मृत हो रही है उन्हें पुनः जीवित करने के लिये वृक्षारोपण वृहद स्तर पर करना होगा। स्वामी जी ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में बड़ी मात्रा में जंगल हैं। इन जंगलों के पेड़ों से गिरने वाली पत्तियाँ और छाल नीचे गिरने से वर्षा जल को तेज़ी से बहने नहीं देती और वह जल धीरे-धीरे ज़मीन के अंदर रिसता जाता है, इससे भी जल संरक्षण और जल चक्र पूरा होता है इसलिये नदियोेेेेेेें के किनारों पर वृ़क्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही नदियों के किनारों पर स्थित घने जंगल व पेड़-पौधे नदियों को स्वतः साफ रखने में मदद करते है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि ऋषिकेश योगनगरी है और योग को तो वेदों में भी विशेष स्थान प्राप्त है। विष्णु पुराण में भी कहा गया है कि ‘‘जीवात्मा तथा परमात्मा का पूर्णतया मिलन ही योग है।’’अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग की बढ़ती स्वीकारोक्ति भारत के लिये गौरव का विषय है। इस अवसर पर स्वामी जी ने परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के विषय में जानकारी प्रदान की। रामसनेही धर्माचार्य रायण अर्वाचीन पीठ संस्थान पुष्कर के अधिष्ठाता स्वामी भगवानदास शास्त्री जी महाराज ने कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज से 40 वर्षो बाद मिलकर एक दिव्य अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी नदियों और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अद्भुत कार्य कर रहे है वास्तव में यही वसुधैवकुटुम्कम् का मूल मंत्र भी है। स्वामी जी ने माँ गंगा के किनारों पर हरीतिमा संर्वद्धन का संकल्प कराया।

Related Post