Latest News

पौड़ी में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आज विभागीय समीक्षा बैठक


उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित ध्वजवाहक योजना को अन्तिम छोर वाले व्यक्ति तक पहुंचे इस भावना से कार्य करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 18 दिसम्बर 2021, अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा संचालित ध्वजवाहक योजना को अन्तिम छोर वाले व्यक्ति तक पहुंचे इस भावना से कार्य करें। आयोग का कार्य सामाजिक समरसता बनाए रखना है। उन्होंने रेखीय विभिन्न विभागों में अनु0जाति के लिए संचालित योजना क्रमवार जानकारी ली। साथ ही विभागों में मानक के अनुरूप आरक्षण के पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी ली। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आउट सोर्स के माध्यम से तैनात कार्मिक में भी अनु0 जाति के 19 प्रतिशत कार्मिक तैनात होना चाहिए। जबकि अनु जाति परिवारों को नजूल की भूमि से जबरन हटाने वालों के विरुद्ध एस सी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग सदस्य राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि उन्हें जरूरत होता है उन्हे सरकारी योजना के बारे में जानकारी नहीं होती है। जिस कारण क्षेत्रों में पलायन बढ़ रहा है। जिस हेतु उन्होने तहसील स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए, फ्लेक्स लगाएं जिसमें अपने अपने विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी एवं संबंधित अधिकारी के संपर्क नंबर भी होना चाहिए।

Related Post