Latest News

हरिद्वार में स्थापित एमआरआई मशीन के लोकार्पण


डाॅ0 धन सिंह रावत, मंत्री सहकारिता, प्रोटोकाॅल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री ने शनिवार को मेला चिकित्सालय, हरिद्वार में स्थापित एमआरआई मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार: डाॅ0 धन सिंह रावत, मंत्री सहकारिता, प्रोटोकाॅल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री ने शनिवार को मेला चिकित्सालय, हरिद्वार में स्थापित एमआरआई मशीन के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार चिकित्सालयों में अवस्थापना सुविधाओं का उत्तरोत्तर विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि मेला अस्पताल में एमआरआई मशीन लगने से जनपद के लोगों को अब एमआरआई की जांच के लिये इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां गरीबों की जो भी एम0आर0आई0 जांच होगी, वह निःशुल्क होगी। जिला अध्यक्ष भाजपा डाॅ0 जयपाल सिंह चैहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचे। समारोह को जिला महामंत्री, भाजपा विकास तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 कुमार खगेन्द्र ने भी सम्बोधित किया।

Related Post