Latest News

झलपाड़ी खैल मैदान में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित झलपाड़ी से माँ दीवा रसल्वाण ट्रेकिंग


महाराज ने कहा कि उनका प्रयास यहां पर रोपवे बनाने का था, किन्तु कोरोना काल के चलते कोई टेण्डर न होने के कारण मार्ग सुढृढीकरण का निर्णय लिया गया।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 19 दिसम्बर, 2021, प्रदेश के मंत्री पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम प्रबन्धन, लोक निर्माण, संस्कृति, बाढ़ नियंत्रण सतपाल महाराज ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत झलपाड़ी खैल मैदान में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित झलपाड़ी से माँ दीवा रसल्वाण ट्रेकिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर ट्रेकिंग दल को दीवा रसल्वाण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मंत्री महाराज ने कहा कि उनका प्रयास यहां पर रोपवे बनाने का था, किन्तु कोरोना काल के चलते कोई टेण्डर न होने के कारण मार्ग सुढृढीकरण का निर्णय लिया गया। कहा कि मार्ग सुढृढीकरण में भी वन भूमि का मामला आने के बाद जिला परिषद् में जिला पंचायत से 5-10 लाख सेंक्सन करवाकर मार्ग को सुविधाजनक बनाया गया है। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां पर ट्रेकिंग करवाना सुनिश्चित करें और स्लीपिंग बैग, एल्पाइन बैग, खाना बनाने का सामान आदि सामाग्री रखवायें। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी स्थान का प्रचार-प्रसार करते हैं, उसमें टूर ऑपरेटर का सम्पर्क नम्बर जरूर दें, ताकि यात्री उनसे सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर अपनी यात्रा को सुगम बना सके। कहा कि इसके लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय योजना से मदद ले सकते हैं। ट्रेकिंग दल में जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित पुरूष, महिलाएं, बच्चे एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Post