Latest News

पौड़ी जनपद के समस्त रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लगातर पोलिंग बूथो का निरीक्षण जा रहा है।


आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे सहित जनपद के समस्त रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लगातर पोलिंग बूथो का निरीक्षण जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आज रिटर्निंग ऑफिसर श्रीनगर एवं रिटर्निंग ऑफिसर पौड़ी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 19 दिसम्बर, 2021, आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे सहित जनपद के समस्त रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लगातर पोलिंग बूथो का निरीक्षण जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन में आज रिटर्निंग ऑफिसर श्रीनगर एवं रिटर्निंग ऑफिसर पौड़ी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर श्रीनगर अजयवीर सिंह ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत रा.प्रा.वि.जल्लू (पोलिंग बूथ नं. 54), रा.आ.इ.कॉ. थलीसैण(पोलिंग बूथ नं. 55), रा.प्रा.वि. कैन्यूर (पोलिंग बूथ नं. 56) रा.प्रा.वि. कैन्यूर(पोलिंग बूथ नं. 57), रा.प्रा.वि. सैंजी बूथ सं. 166, रा.प्रा.वि. चिपलघाट बूथ सं. 161, रा.प्रा.वि. सांकरसैंण बूथ सं. 159, रा.इ.का. पाबों बूथ सं. 150 तथा रा.प्रा.वि. पाली चोपड़ा बूथ सं. 151 आदि का निरीक्षण कर पोलिंग बूथों पर बिजली, पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने रा.आ.इ.कॉ. थलीसैण(पोलिंग बूथ नं. 55) में प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया है, शौचालय हेतु पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है। इस सम्बन्ध में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पानी की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य को अस्थाई रैम्प निर्मित करने हेतु निर्देशित किया गया है। रिटर्निंंग ऑफिसर द्वारा सभी पोलिंग बूथ पर पोलिंग बूथ नम्बर, बी.एल.ओ. का नाम, बी.एल.ओ. का मोबाईल नम्बर, कुल मतदाताओं की संख्या स्त्री एवं पुरुष अलग-अलग दर्ज करने हेतु सम्बन्धित बी.एल.ओ. को निर्देशित किया गया है। तत्पश्चात् उनके द्वारा एनएच 121 नैनीधार से मजगांव (बिजलीघर तक) तक 4 जगह टूटा पुश्ता का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल पुश्ता ठीक करना सुनिश्चित करें।

Related Post