Latest News

पौड़ी जिलाधिकारी ने विधानसभा चौबट्टाखाल के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर के पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने रविवार को विधानसभा चौबट्टाखाल के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर के पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने रविवार को विधानसभा चौबट्टाखाल के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर के पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ से पंजीकृत मतदाताओं एवं नए वोटर की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया घर-घर जाकर नए मतदाताओं का फॉर्म 06 भरवाकर उनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक तथा बीएलओ को निर्देशित किया कि 80 वर्ष की से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म-12डी भरवाना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी बूथों के बाहर बूथ संख्या व नाम लिखना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएलओ से फॉर्म-06 व फॉर्म-07 की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि मतदान स्थल पर राजनैतिक दल से सम्बंधित नाम, चिन्ह हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बूथों पर बीएलओ की सहायता के लिए ग्राम प्रहरी तैनात रहेंगे। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि बीएलओ व सुपर वाइजरों का प्रशिक्षण करवाएँ, जिसमे दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल की जानकारी देना सुनिश्चित करें। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिंगवाड़ी की बीएलओ बिरा देवी ने क्षेत्र बड़ा होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

Related Post