Latest News

चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।


सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरवार मेें जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, विद्युत, उरेडा, खनन, पेयजल, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर, आवास, आर्थिक सहायता आदि से जुड़ी 19 शिकायतें/समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 20 दिसंबर,2021, सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरवार मेें जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, विद्युत, उरेडा, खनन, पेयजल, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर, आवास, आर्थिक सहायता आदि से जुड़ी 19 शिकायतें/समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। मींग-गधेरा-बैनोली तल्ली मोटर मार्ग अवरूद्व होने और कार्यदायी संस्था एनबीसीसी की ओर से मार्ग खोलने के लिए ठोस कार्रवाई न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एनवीसीसी के अधिकारी को तलब किया है। हल्दापानी निवासी रणजीत सिंह ने चमोली-गोपेश्वर मोटर मार्ग के किलोमीटर-7 में लोक निर्माण विभाग द्वारा अवाप्त भूमि का खतौनी में दर्ज न किए जाने की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी को प्रकरण को प्रस्तुत करने को कहा गया।

Related Post