Latest News

मुख्यमंत्री एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे।


प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे। मुख्यमंत्री बिरला कैम्पस श्रीनगर में आयोजित ग्राम प्रधान/ जनप्रतिनिधियों हेतु जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 21 दिसम्बर, 2021 प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे। मुख्यमंत्री बिरला कैम्पस श्रीनगर में आयोजित ग्राम प्रधान/ जनप्रतिनिधियों हेतु जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पर आधारित फिल्म का प्रसारण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सतत विकास के लिए सुझाव कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों का कार्य महत्वपूर्ण होता है। वह समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति से जुड़ा होता है, वह उनके हितों में लगातार कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रधानगण, जनप्रतिनिधि मनोयोग के साथ कार्य करें। कहा कि नर से ही नारायण सेवा है। कहा कि सभी ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया है, उन्हें सरकार कोरोना वरियर्स के रूप में सम्मानित कर रही है। कहा कि पंचायती राज व्यवस्था और सुदृढ़ हो इसके लिए व्यवस्था बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम सभाओं में ओपन जिम हेतु शासनादेश जारी कर धन आवंटित किया गया है। जिसके तहत हर ब्लॉक के एक-एक गांव को पायलट प्रॉजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण बेहतर स्वास्थ्य, शारीरिक व्यायाम, सैनिक के इछुक व्यक्ति सहित अन्य सामाग्री जिम में शामिल रहेगा। मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लगभग 3 लाख 50 हजार बच्चों को डीबीटी के माध्यम से सीधे 12-12 हजार की धनराशि दी जाएगी।

Related Post