Latest News

शिक्षा से ही होगा देश का समुचित विकास:- एच. पी एम


हमारा पर्वतीय मंच की और से गरीब बस्ती क्षेत्र बैरागी कैम्प में जाकर गरीब और अहसाय बच्चों को पुस्तक एवम खाद्य सामग्री वितरण की । इस अवसर पर मंच की को-फाउंडर हेमा भण्डारी ने कहा कि शिक्षा से देश का विकास संभव है ।

रिपोर्ट  -  आल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार, हमारा पर्वतीय मंच की और से गरीब बस्ती क्षेत्र बैरागी कैम्प में जाकर गरीब और अहसाय बच्चों को पुस्तक एवम खाद्य सामग्री वितरण की । इस अवसर पर मंच की को-फाउंडर हेमा भण्डारी ने कहा कि शिक्षा से देश का विकास संभव है । आज़ादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी देश मे शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त नही है। किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षित होना बेहद आवश्यक है। हमारा पर्वतीय मंच इसके लिए कार्य कर रहा है । पहाड़ में पलायन का मुख्य कारण भी शिक्षा, स्वास्थ्य का न होना है। फाउंडर मेंबर अनिल सती ने कहा कि हमारा पर्वतीय मंच का मूल उद्देश्य अपनी भाषा , संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाना है। जल जंगल और जमीन पहाड़ की मूल संस्कृति है। प्रदेश का 70% वन क्षेत्र है जिसका विकास के नाम पर दोहन हो रहा है।उत्तराखंड देवभूमि है यहां देवी देवताओं ऋषि मुनियों के वास है। हमारा पर्वतीय मंच प्रदेश में बेहतर सुविधाओ के लिए संघर्ष करेगा। जल्द ही मंच सामाजिक संगठनों को साथ लेकर सामाजिक एवम जवलशील मुद्दों के लिए कार्य करेगा। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, अविनाश, गौरव , तनुज शर्मा, अर्जुन सिंह उपस्तिथ रहे।

Related Post