Latest News

हरिद्वार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।


जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में व्यय लेखा अनुवीक्षण व रेट लिस्ट अन्तिमीकरण हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में व्यय लेखा अनुवीक्षण व रेट लिस्ट अन्तिमीकरण हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री विनय शंकर पाण्डे ने बताया कि चुनाव प्रत्याशियों हेतु व्यय की सीमा 30 लाख 80 हजार निर्धारित की गयी है। सभी प्रत्याशियों को अपने खर्चे का निर्धारित प्रारूप पर विवरण संकलित करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर नियमानुसार इसका पालन नहीं होता है, तो सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि व्यय अनुवीक्षण टीमें, अपने कार्य के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देने वाले और निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाले अन्य भ्रष्ट आचरण का मुकाबला करने में एक प्रभावी तंत्र के रूप में कार्य करेगी और आम आदमी को संवेदनशील बनायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों या उनके प्रतिनिधियों को कहीं पर भी अगर कोई दिक्कत आती है, तो सम्बन्धित अधिकारियों से इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार एवं मुख्य कोषाधिकारी/ नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा सुश्री नीतू भण्डारी ने इस अवसर पर प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले व्यय, आदर्श आचार संहिता सहित चुनाव से जुड़े हुये विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, श्री विजय वाल सिंह, जिला महामंत्री सी.पी.आई.का. हरिद्वार, श्री महेन्द्र सिंह वर्मा, राज्य कार्यकारणी सदस्य सी.पी.आई.का, हरिद्वार, श्री वैभव दीक्षित, बी.एच.ई.एल रानीपुर, शाहीन गोयल, 35 हरिद्वार (ग्रामीण), श्री रविन्द्र कुमार, 32 खानपुर, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री विधा शरण, (प्रभारी लेखा) 28 भगवान पुर, श्री कन्हैया राम कार्की (प्रभारी लेखा)26 बी.एच.ई.एल रानीपुर, श्री बृजमोहन भगत (प्रभारी लेखा) 29 झबरेड़ा, श्री मनीष तिवारी, ए.आर.टी.ओ. सुश्री सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी, श्री वी.एस. पवांर, एक्स इंजी. यू.पी.सी.एल, सुश्री स्वाती तिवारी, केनरा बैंक, देहरादून श्री विजय कुमार आर्य, यू.जी.बी, श्री संजय सोनल, एस.बी.आई. रोशनाबाद, श्री के.के अग्रवाल, डी.एस.ओ., श्री समीर गुप्ता , मैनेजर आई.ओ.बी, कनखल, श्री चरन सिंह, डी.जीएम.श्री अनिल कुमार पाण्डे, एसयूडीसीसीबी लि. हरिद्वार, श्री विपिन बिष्ट, डीसीओ बैंक आॅफ बड़ौदा श्री संजय संत, लीड बैंक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Post