Latest News

फिट इंडिया मूवमेंट की दिशा में सार्थक कदम : श्री मंहत रविन्द्र पुरी


स्थानीय एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज हरिद्वार ब्लड वालिंयटर्स टीम एवं देव भूमि डायग्नोस्टिक टीम द्वारा काॅलेज के एच ब्लॉक के प्रशासनिक भवन में एक निशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार 23 दिसम्बर स्थानीय एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज हरिद्वार ब्लड वालिंयटर्स टीम एवं देव भूमि डायग्नोस्टिक टीम द्वारा काॅलेज के एच ब्लॉक के प्रशासनिक भवन में एक निशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में छात्रा-छात्राओं व काॅलेज कर्मचारियों को उच्च रक्त चाप, रक्तल्पता, ब्लड ग्रुप का निर्धारण आदि की निशुल्क जाँच की गयी एवं परामर्श दिया गया। कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी ने कालेज में इस प्रकार के मेडिकल एवेयरनेस कैम्प कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कालेज प्रशासन एवं सहयोगी संस्थाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की. उन्होंने इसे फिट इंडिया मूवमेंट की दिशा में कालेज परिवार द्वारा उठाया गया एक कदम बताया. कैम्प के दौरान काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि वर्तमान समय में विशेषकर छात्राओं में रक्तल्पता (एनीमिया) का होना आम बात है, इसके दृष्टिगत आज महाविद्यालय परिसर में निशुल्क जाँच शिविर लगाया गया है। जिसमें छात्राओं के रक्त के स्तर को सामान्य करने हेतु देव भूमि डायग्नोस्टिक एवं ब्लड वालिंयटर्स के सदस्यों ने अनेक सुझाव दिये। डाॅ. बत्रा ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से काॅलेज परिवार ने कुछ ऐसे रक्त समूह वाले छात्र छात्राओं को भी ढूंढ निकाला है जिनका ब्लड ग्रुप रेयर श्रेणी में आता है. जिनके माध्यम से ऐसे रोगियों की जान बचायी जा सकती हैं जिन्हें इन रेयर ब्लड ग्रुप की आवश्यकता है. काॅलेज के छात्रा-छात्राओं को उनके स्वास्थ्य से अवगत कराने हेतु भविष्य में ऐसे निशुल्क कैम्प आयोजित कराये जायेंगे। काॅलेज के छात्र कल्याण अधिकारी डाॅ.संजय माहेश्वरी नें मैडिकल टीम का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि वर्तमान पर्यावरण एवं कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए हमें अपने खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे हम अपने शरीर को निरोगी बना सकते हैं। ब्लड वालिंयटर्स अनिल अरोड़ा ने बताया कि आज पूरी दुनिया में रक्त अल्पता, अत्यन्त गम्भीर रूप धारण कर रही है जिसका मुख्य कारण हमारा खान-पान व हमारा पर्यावरण है। इसकी रोकथाम के लिए हमें अपने खान-पान व शारीरिक व्यायाम पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मैडिकल कैम्प में तुषार गाबा,सुमित बंसल,अनिल अरोड़ा,विशाल अनेजा,शेखर सतीजा,हन्नी कथूरिया, अनिल झाम्ब,अंकित नेगी, सर्वजीत सिहं, विक्रम गुलाटी, विशाल अरोड़ा, नवदीप अरोड़ा,मनीष लखानी,अशोक कालरा आदि ने काॅलेज के कर्मचारियों व छात्रा-छात्राओं की खून की श्रेणी एवं हीमोग्लोबिन की जांच की। मैडिकल कैम्प में काॅलेज के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. संजय माहेश्वरी, डॉ जे सी आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डॉ मनोज सोही , अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा, निविन्ध्या शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय, डाॅ. रिंकल गोयल, डाॅ. लता शर्मा, साक्षी अग्रवाल, डा विजय शर्मा,प्रज्ञा जोशी, पदमावती तनेजा,नेहा गुप्ता, आस्था आनंद, दीपिका आनंद, सुगंधा वर्मा, रिचा मिनोचा, आदि सहित लगभग 257 छात्रा-छात्राओं ने लाभ उठाया।

Related Post