Latest News

पौड़ी मतदाता जागरूकता हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से गढ़वाली लोक भाषा में संदेश


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मध्येनजर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से गढ़वाली लोक भाषा में संदेश जारी कर समस्त नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

पौड़ी/दिनांक 23 दिसम्बर, 2021 आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मध्येनजर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से गढ़वाली लोक भाषा में संदेश जारी कर समस्त नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के मतदाताओं को गढ़वाली भाषा में संदेश जारी कर मतदान करने हेतु अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में आपकी एक वोट महत्वपूर्ण है, जो एक मजबूत सरकार बनाती है। उन्होंने जनपद के नये मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले नए मतदाता फॉर्म-06 भरकर अपना नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज अवश्य कराएं। उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि आपकी एक वोट से अच्छा प्रत्याशी चुना जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्ति भी अपना नाम निर्वाचन नामावली में जोड़े व अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो उसके लिए मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष होकर मतदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव से बाहर रह रहे लोग भी अपने गांव आकर मतदान करें। सोशल मीडिया में प्रसारित जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल का गढ़वाली भाषा में जारी सन्देश को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

Related Post