Latest News

पौड़ी जनपद के समस्त विद्यालयों, कॉलेजों में आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया


‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस‘ के अवसर पर शासन के दिशा-निर्देशन एवं जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के मार्गदर्शन में जनपद के समस्त विद्यालयों, कॉलेजों में आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 24 दिसम्बर, 2021 ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस‘ के अवसर पर शासन के दिशा-निर्देशन एवं जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के मार्गदर्शन में जनपद के समस्त विद्यालयों, कॉलेजों में आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर पूर्ति विभाग के तत्वाधान में जिला पूर्ति कार्यालय पौड़ी में जिला उपभोक्ता फोरम पौड़ी के सदस्य राकेश सामवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उपभोक्ता फोरम पौड़ी के सदस्य ने उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम 1986 पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अधिनियम 1987, 1991 तथा 1993 में संशोधन किए गए थे लेकिन 2002 में विस्तृत संशोधन किया गया है। कहा कि ऑनलाइन सेवाओं को भी इस अधिनियम के दायरे में लाया गया है। जिला उपभोक्ता फोरम पौड़ी के सदस्य राकेश सामवेदी ने कहा कि किसी उपभोक्ता को किसी सेवादाता द्वारा त्रुटिपूर्ण सेवा प्रदान की जाती है तो वे ऑनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। कहा कि 5 लाख तक के वाद पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। साथ ही उन्होनें कहा कि उपभोक्ता उपभोक्ता फोरम में स्वयं अपना मुकदमे में पैरवी कर सकता है। जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली ने जागों ग्राहक जागो के तहत उपभोक्ताओं के अधिकारों के सरंक्षण पर बात करते हुए बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 को देश मे 9 दिसम्बर 1986 को पारित हुआ तथा 24 दिसम्बर 1986 महामहिम राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार किया गया, इसी के तहत भारत में 24 दिसम्बर को प्रति वर्ष उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। साथ ही उन्होनें कहा कि अधिनियम को लाने का मुख्य उद्देश्य त्रुटिपूर्ण वस्तुओं, सेवाओं में कमी तथा अनुचित व्यापार के प्रचलन को रोकने हेतु ग्राहकों का विभिन्न प्रकार से होने वाले शोषण के विरुद्ध, धोखादड़ी रोकने, कालाबाजारी पर रोक लगाना है। कहा कि वर्तमान में भी ग्राहकों को जागरूक करने की आवश्यकता है। कहा कि ग्राहकों को जागरूक करने हेतु लगातार समय-समय पर दैनिक समाचार पत्रों, डिजिटल मीडिया व अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही पोस्टर, बैनर व पम्पलेट के माध्यम से प्रचार -प्रसार किया जाता है।

Related Post