Latest News

हरिद्वार जिला वूशु एसोसिएशन चैंपियनशिप में हरिद्वार का दबदबा


हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र मिश्रपुर गांव में आग्रह वेंकट हॉल में दसवीं जिला वूशु एसोसिएशन चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किसान दिवस के अवसर पर किया गया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 24 दिसंबर हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र मिश्रपुर गांव में आग्रह वेंकट हॉल में दसवीं जिला वूशु एसोसिएशन चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किसान दिवस के अवसर पर किया गया इस चैंपियनशिप में हरिद्वार के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, दूसरे नंबर पर रुड़की के खिलाड़ी रहे सबसे ज्यादा 9 पदक हरिद्वार के खिलाड़ियों ने जीते सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने तीन तीन स्वर्ण पदक जीते जबकि हरिद्वार के एक खिलाड़ी ने रजत पदक जीता इस तरह हरिद्वार के खिलाड़ियों की झोली में कुल 10 पदक आए वही रुड़की के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते समर्थ आर्य को उत्कृष्ट प्रदर्शन और सब जूनियर में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया लक्सर और पथरी के खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्र रघुवंशी का स्मृति चिन्ह देकर डिस्ट्रिक्ट वूशु एसोसिएशन की ओर से संस्था की सचिव राष्ट्रीय कोच आरती सैनी और कोषाध्यक्ष अमित सैनी ने सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिश्रपुर के ग्राम प्रधान सैनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा दिया जाएगा और महिलाओं को खेल क्षेत्र में अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाएगा उन्होंने जिला वूशु एसोसिएशन की सचिव आरती सैनी ग्रामीण और शहरी लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा कर महिला सशक्तिकरण के अभियान में अहम योगदान दे रही हैं विशिष्ट अतिथि जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि खेलों में हमारे देश की लड़कियां बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं राष्ट्र के विकास लिए बहुुत अच्छे संकेत हैं इस अवसर पर अतिथियोंं का नमन ,ईशा शर्मा ,लव कुश अभिनव कुमार सैनी आदि ने स्वागत किया इन खिलाड़ियों ने किए पदक प्राप्त जिला वूशु चैंपियनशिप 2021 में बालिका वर्ग सब जूनियर में 32 किलो वजन में खुशी ने स्वर्ण पदक आरोही ने रजत तथा रिद्धिमा और वंशिका ने कांस्य पदक जीता 36 किलो वजन में पायल ने स्वर्ण और अंशिका ने रजत 40 किलो वर्ग में अंशिका ने स्वर्ण तथा किट्टू ने रजत पदक जीता 56 किलो वर्ग में अंशु ने स्वर्ण और इशु ने रजत तथा सालविया और वंशिका ने कांस्य पदक जीता सब जूनियर बालक वर्ग में 28 किलो वजन में कार्तिक ने स्वर्ण वंश ने रजत 36 किलो वजन में ईश ने स्वर्ण कृष्णा ने रजत हिमांशु ने कांस्य पदक जीता 45 किलो वजन में कुश ने स्वर्ण प्रत्यक्ष ने रजत अमित ने कांस्य पदक प्राप्त किया 48 किलो भजन में अक्षित ने स्वर्ण किशोरी लाल ने रजत 56 किलो वजन में समर्थ आर्य ने स्वर्ण जतिन ने रजत परीक्षित ने कांस्य पदक जीता 60 किलो वजन में परमजीत ने स्वर्ण तथा 70 किलो वजन में आदित्य ने स्वर्ण अंगद ने रजत 108 किलो वजन में अंश ने स्वर्ण तथा शतक ने रजत जीता जूनियर बालक वर्ग में 42 किलो वजन में हिमांशु में स्वर्ण 60 किलो वजन में मनवर ने स्वर्ण 65 किलो वजन में निखिल ने स्वर्ण शिवांश ने रजत पदक जीता सीनियर बालक वर्ग में 65 किलो वजन में अमन ने स्वर्ण सुनील ने रजत 70 किलो वजन में नमन ने स्वर्ण विशाल ने रजत ने पदक जीता

Related Post