Latest News

जिंगल बेल जिंगल बेल पर जमकर थिरके नन्हे कदम।


दि ज्ञान गंगा एकेडेमी, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। 

रिपोर्ट  - 

दि ज्ञान गंगा एकेडेमी, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।  प्रधानाचार्या मीरा पंचोली ने बताया कि पिछले वर्ष करोना बीमारी की वजह से क्रिसमस सेलिब्रेशन कुछ फीका रहा था । परंतु इस वर्ष क्रिसमस सेलिब्रेशन में बच्चों के चेहरे सैंटा क्लॉस की ड्रेस में खिले-खिले नजर आए । एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर पूजा डंगवाल ने बताया कि कक्षा नर्सरी, जूनियर केजी व सीनियर केजी के बच्चों को क्रिसमस ट्री मेकिंग एक्टिविटी घर पर रहकर ही करने को दी गई थी बच्चों ने इसमें जमकर प्रतिभाग किया और घर पर रहते हुए अपने अभिभावकों के साथ मिलकर एक्टिविटीज तैयार की। जिसमें कक्षा नर्सरी से परिणीत, छाया, आराध्या ,नव, इश्वांकु, तनाया,धनंजय, रिद्धिमा, आश्वी, कामाक्षी, अमित, क्यारा व आराध्या ने सुंदर-सुंदर क्रिसमस ट्री बना कर सभी का मन मोहा, सीनियर के.जी से नंदिनी, माही, शिवांश, अथर्व, आरूष, विहान, शिवाय, ऐश्वर्या, अनमोल व पूर्वी ने सुंदर-सुंदर सैंटा क्लॉस व स्नोमैन बनाकर सभी अध्यापकों की वाहवाही लूटी।   साथ ही कक्षा नर्सरी व जूनियर के.जी के बच्चे विद्यालय आकर  जिंगल बेल, जिंगल बेल की धुन पर जमकर थिरके। सैंटा क्लॉस बनी प्रधानाचार्य ने बच्चों को उपहार बांटे। उपहार में अपनी मनपसंद चीजें पाकर बहुत खुश हुए। एक्टिविटी सबोर्डिनेट पूजा ने बताया कि बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, वह दिए गए समय से पहले ही विद्यालय पहुंचने लगे थे।सैंटा क्लॉस की ड्रेस में विद्यालय आने वालों में कामाक्षी, आद्रिजा, आश्वी, आदर्श, आराध्या, तनाया, चिरायु, करेंसी परिणीति, कुशाग्र, परिणीति भट्ट , अमित, धनंजय, गौरांशी व अविका रहे। एग्जाम कोऑर्डिनेटर मोनिका अरोड़ा ने बताया कि आज कक्षा 2 और कक्षा 3 की गणित की परीक्षा थी । अपनी परीक्षा समाप्त करने के बाद इन बच्चों ने भी छोटे-छोटे सेंटा बने बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेशन का भरपूर आनंद लिया। अंत में प्रधानाचार्या ने ज्ञान गंगा परिवार की ओर से सभी क्षेत्रवासियों व देशवासियों को  क्रिसमस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Post