Latest News

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर विकास कार्यों की सौगात दी।


श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर विकास कार्यों की सौगात दी। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/थलीसैण/ दिनांक 27 दिसम्बर 2021 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर विकास कार्यों की सौगात दी। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ मंत्री का जोरदार स्वागत किया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत ने आज थलीसैण के भीड़ा-गंगाउ में उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के राज्य योजना अंतर्गत 63.57 लाख की लागत से मोटर मार्ग नव निर्माण का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा की सभी गांव को सड़कों से जोड़ा जा रहा है, सड़कों के बनने से स्थानीय निवासी बड़े शहरों से सीधे जुड़ सकेंगे। आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मंत्री डा0 रावत ने ग्राम गंगाउ में मुख्यमंत्री राहत कोष के लाभार्थियों को चेक वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के अंतिम कोने पर खड़े व्यक्ति के साथ है। कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत व्यक्ति को भी विकास योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर नए कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रधान गंगाउ रेखा देवी, अध्यक्ष महिला मंगल दल मंजू देवी, अध्यक्ष युवा मंगल दल गोपाल रावत, समाज सेवक रमेश लाल, राजेंद्र लाल रितिका, प्रीति पाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post