Latest News

विधवाओं की सहायता के लिए आगे आये ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट व युवक मंगल दल हरिपुर कलां।


ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के सहयोग से युवक मंगल दल हरिपुर कला द्वारा 5 महिलाओं जिनमें एक तलाकशुदा व चार विधवा हैं को मासिक राशन ,मासिक पेंशन व दवाई इत्यादि घर के खर्चे के लिए आजीवन पेंशन मुहैया कराई गई ।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

27 दिसम्बर। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के सहयोग से युवक मंगल दल हरिपुर कला द्वारा 5 महिलाओं जिनमें एक तलाकशुदा व चार विधवा हैं को मासिक राशन ,मासिक पेंशन व दवाई इत्यादि घर के खर्चे के लिए आजीवन पेंशन मुहैया कराई गई । युवक मंगल दल की टीम द्वारा पहले इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति का अवलोकन कर इनकी लिस्ट बनाई गई तथा ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट को इस बारे में सूचना दी गई इस लिस्ट का क्षेत्र अवलोकन व काग़ज़ाती पड़ताल कर गंगा आरती ट्रस्ट ऋषिकेश द्वारा 5 महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया तथा इनको पेंशन व मासिक राशन की सुविधा प्रदान की गई । ऋषिकेश गंगा आरती सचिव श्री सैमुएल हर्बर्ट द्वारा बताया गया कि इन महिलाओं की स्तिथि बड़ी ही दयनीय थी इनमे से कई महिलाएं भीख मांग कर व कच्चे मकान/टेंट में रहकर जैसे तैसे अपना गुजारा कर रही थी। अब युवक मंगल के सुझाव व संस्था के प्रयास द्वारा इन महिलाओं को आजीवन मासिक पेंशन, दवाई व घर खर्च प्रदान किया जाएगा जिससे ये भी समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेंगी। उनके अनुसार संस्था लगातार समाज की मुख्यधारा से कटे लोगों के उत्थान में प्रयासरत है और इस नेक कार्य में युवक मंगल दल हरिपुर कलां का हर समय व हर संभव सहयोग काबिले तारीफ़ है। इस अवसर पर युवक मंगल दल, हरिपुर कला की ओर से विशाल भट्ट -अध्यक्ष,अमित शर्मा -उपाध्यक्ष, अंकित बहुखंडी- सचिव ,अभिषेक नेगी- कोषाध्यक्ष,अंकित जुगलान -सह सचिव ,अमित भट्ट- सदस्य ,गौरव गिरी -सदस्य ,अंकित बिजलवान- सदस्य ,अजय बहुखंडी -सदस्य , गौरव जोशी -सदस्य व शैलेंद्र शर्मा सदस्य की सक्रिय उपस्तिथि रही l

Related Post