Latest News

चमोली जिला अधिकारी ने कोठियासैंण में आयोजित दो दिवसीय सिट्रस कार्निवल का उद्घाटन किया।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को राजकीय उद्यान कोठियासैंण में आयोजित दो दिवसीय सिट्रस कार्निवल का उद्घाटन किया। सिट्रस कार्निवल में विभिन्न प्रजाति के सिट्रस फल एवं उत्पादों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने उत्पादों की अच्छी पैकेजिंग करने पर जोर दिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 27 दिसंबर,2021(सू0वि0) जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को राजकीय उद्यान कोठियासैंण में आयोजित दो दिवसीय सिट्रस कार्निवल का उद्घाटन किया। सिट्रस कार्निवल में विभिन्न प्रजाति के सिट्रस फल एवं उत्पादों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने उत्पादों की अच्छी पैकेजिंग करने पर जोर दिया। सिट्रस कार्निवाल में जनपद के प्रगतिशील कृषकों को प्रोत्साहित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक समूह बनाकर नई तकनीकी के साथ कार्य करें और उत्पादन को बढाए। कहा कि समूह में कार्य करने से कृषकों को सुविधा के साथ अपने उत्पादों का अच्छा दाम भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस फेसटिवल के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रजाति के उत्पादों एवं उसके उत्पादन विधि की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कृषकों को यहां पर दिए जा रहे प्रशिक्षण को अच्छे से समझने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषक अपने पास उपलब्ध जमीन को अच्छी तकनीकी के साथ व्यवसाय के तौर पर उपयोग करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी को कृषकों के उत्पादों को प्रमोट करने के लिए अच्छी पैकेजिंग की दिशा में भी ठोस प्लानिंग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि सिट्रस कार्निवल में विभिन्न प्रजाति के सिट्रस फलों और इससे तैयार विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ ही कृषकों को तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उद्यान के अलावा सिट्रस कार्निवल में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्योग एवं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी लगाए गए है। इन स्टॉलों पर कृषकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने किसानों को सरकारी स्कीम का भी लाभ उठाने की बात कही।

Related Post