Latest News

रुद्रप्रयाग में विद्यालयों की बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट करवाया गया।


बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न शासकीय विद्यालयों की बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट करवाया गया। इस दौरान छात्राओं ने जिलाधिकारी के साथ मुलाकात करते हुए बेहतर भविष्य हेतु उनके सुझाव भी लिए।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

रुद्रप्रयाग 29 दिसंबर, 2021, बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न शासकीय विद्यालयों की बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट करवाया गया। इस दौरान छात्राओं ने जिलाधिकारी के साथ मुलाकात करते हुए बेहतर भविष्य हेतु उनके सुझाव भी लिए। बुधवार को जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में राजकीय इंटर काॅलेज स्वीली-सेम, राजकीय इंटर काॅलेज जवाड़ी, राजकीय इंटर काॅलेज तिलकनगर व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांगी भरदार की कुल 40 छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल ने कहा कि अपनी रूचि के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए। निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए उचित समय प्रबंधन, अनुशासन, मेहनत व लगन को आवश्यक बताते हुए कहा कि जीवन में इनके रहते हर कोई बड़ा मुकाम हासिल करने में सफलता प्राप्त कर सकता है। सामाजिक पहलुओं से जुड़ी जानकारियों का ज्ञान होना आवश्यक है। ये हर स्तर पर आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करता है। इस उन्होंने उपस्थित छात्राओं से उनके पसंदीदा क्षेत्र के विषय में जानकारी ली। साथ ही उस क्षेत्र में आवश्यक तैयारियों के बारे में भी बताया। जिलाधिकारी ने अपने अनुभव भी साझा किए। इससे पूर्व इन छात्राओं ने पुलिस कार्यालय, पोस्ट आॅफिस, स्टेट बैंक, विकास भवन आदि शासकीय कार्यालयों का एक्सपोजर विजिट किया। इस अवसर पर बाल विकास विभाग की महिला कल्याण अधिकारी दीपिका कांडपाल, अध्यापिका संगीता गौड़, विमला राणा, नंदन सिंह राणा सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post