Latest News

जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी ने यमकेश्वर के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विधानसभा यमकेश्वर के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ से पंजीकृत मतदाताओं एवं नए वोटर की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 29 दिसम्बर, 2021, आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विधानसभा यमकेश्वर के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ से पंजीकृत मतदाताओं एवं नए वोटर की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया घर-घर जाकर नए मतदाताओं का फॉर्म 06 भरवाकर उनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म-12डी भरवाना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी बूथों के बाहर बूथ संख्या व नाम लिखें, ताकि मतदाताओं को अपने-अपने बूथ की जानकारी मिल सके। बूथ निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से 18 वर्ष पूर्ण होने की जानकारी ली। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि जिन्हें 18 वर्ष पूर्ण हो गया है वह अपना नाम बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन नामावली में दर्ज कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत राजकीय इन्टर कॉलेज लक्ष्मणझूला पूर्वी, दक्षणीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधानुसार आवश्यक उपकरण एवं रेम्प की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई को दूरस्थ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता मतदान स्थल पर पहुंचने में असमर्थ हैं, उनका चिन्हिकरण कर घर में ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा, इसकी व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होनें सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बूथों में पक्के रैम्प बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि बीएलओ की पुनः ट्रेनिंग करवाना सुनिश्चित करें।

Related Post