Latest News

"हरिद्वार के नगर निगम में आचार सहिंता की आड़ में पुनः सड़क निर्माण पर करोड़ों के घोटाले का खेल"


देवभूमि उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार ज़ीरो टारलेन्स का राग अलाप रही है जनता को यह विश्वास दिलाया जा रहा है कि प्रदेश में भ्र्ष्टाचार पूरी तरह खत्म कर दिया गया है वहीं दूसरी और भ्र्ष्टाचार के खेल में माहिर अधिकारी अपने कारनामों को अंजाम दे जनधन को ठिकाने लगाने की योजनाऐं बना रहे हैं।

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) एक तरफ देवभूमि उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार ज़ीरो टारलेन्स का राग अलाप रही है जनता को यह विश्वास दिलाया जा रहा है कि प्रदेश में भ्र्ष्टाचार पूरी तरह खत्म कर दिया गया है वहीं दूसरी और भ्र्ष्टाचार के खेल में माहिर अधिकारी अपने कारनामों को अंजाम दे जनधन को ठिकाने लगाने की योजनाऐं बना रहे हैं। सर्वविदित है कि इसी वर्ष-महाकुंभ-2021 के दौरान करोड़ों रुपये खर्च कर सड़क/मार्गों के निर्माण किये गए इसके अलावा क्षतिग्रस्त मार्ग/सड़कों पर भीअनेक कार्य विभिन्न निधियों से कराए गए लेकिन अब पुनः नगर निगम क्षेत्र में आचार सहिंता की आड़ में करोड़ों के सड़क निर्माण कराने का खेल खेला जा रहा है आरोप है कि जिन कार्यों की कोई आवश्यकता नहीं उन कार्यों के लिए टेंडर/निविदाएं निकालकर अधिकारी करोड़ों ठिकाने लगाने की योजना बना रहे हैं और इसी योजना के तहत पिछले कुछ दिनों से ज्वालापुर क्षेत्र के वार्ड नम्बर-38 में स्थान गँगा फोटो स्टूडियो एवं राधाकृष्ण मंदिर से लेकर वेडिंग कल्चर तक कि सड़को व गलियों को तोड़कर सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है इसी तरह शहर की अन्य सड़कों को तोड़कर पुनः सड़क निर्माण कराने का प्रयास जारी है इस संबंध में हरिद्वार के जागरूक नागरिक/सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर गोड़ व अधिवक्ता पुनीत कंसल ने जिलाधिकारी से शिकायत कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले ज़िम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने व नगर निगम द्वारा जनधन के किये जा रहे दुरुपयोग को रोकने की मांग की माँग की है।

Related Post