Latest News

धर्मनगरी में बढ़ते अवैध नशे के खिलाफ एक विशाल रैली


आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में धर्मनगरी में बढ़ते अवैध नशे के खिलाफ एक विशाल रैली पुल जटवाड़ा ज्वालापुर से लेकर हरकी पौढ़ी हरिद्वार तक निकाली गई । पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी , वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती , पार्टी नेता संजय सैनी ने रैली को हरी झंडी देकर देकर रवाना किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार, आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में धर्मनगरी में बढ़ते अवैध नशे के खिलाफ एक विशाल रैली पुल जटवाड़ा ज्वालापुर से लेकर हरकी पौढ़ी हरिद्वार तक निकाली गई । पार्टी की प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी , वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती , पार्टी नेता संजय सैनी ने रैली को हरी झंडी देकर देकर रवाना किया। इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने कहा कि आज युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवर्ति देश और समाज को बर्बाद कर रही है। धर्मनगरी में अवैध नशे का कारोबार चिंता का विषय है। आज युवा मोर्चा द्वारा बढ़ते नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई । आप की सरकार सत्ता में आते ही नशे का कारोबार करने वालो और उनको संरक्ष्ण दे रहे सफेद पोश नेताओ को जेल भेजने का काम करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार करोड़ो हिंदुओ की आस्था का प्रतीक है परंतु दुर्भाग्य है कि आज धर्मनगरी में नशे का कारोबार भलीभूत हो रहा है । शहर की गली गली में शाम होते ही महफिले सजने लगती है। जिससे महिलाओ , बहन बेटियों का निकलना दूभर हो जाता है। इनको बड़े बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। धर्मनगरी में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा। पार्टी नेता संजय सैनी ने कहा कि आज का युवा रोजगार चाहता है ।परंतु दुर्भाग्य है कि आज युवाओं को नशे में दखेला जा रहा है। देवभूमि में नशे की बढ़ती प्रवर्ति राज्य के लिए ही नही बल्कि देश के लिए भी खतरा है। युवा मोर्चा अध्यक्ष किरण दुबे और गगन वर्मा में बताया कि आज का युवा रोजगार चाहता है । दोनों प्रमुख पार्टियो ने युवाओं को केवल वोट की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया है। जिला उपाद्यक्ष युवा मोर्चा संजू नारंग और युवा नेता अर्जून सिंह ने कार्यक्रम को बनाने के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए इसे युवाओं की जीत बताया और कहा कि युवाओं का रुझान तेजी से आप पार्टी की और बढ़ रहा है। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती , संजय सैनी, तनुज शर्मा , शिशुपाल सिंह नेगी , यशपाल चौहान, संजू नारंग , नरेंद्र कोरी, मयंक गुप्ता, गुरु कार्तिक, रोहित कश्यप, सुरेश ठाकुर, अंकुर बागड़ी, संदीप कुमार, सोमवीर , पवन, वीरेंद्र, कुमार,किरण दुबे, शाह अब्बास, ललित गुज्जर, विनीत,रवि, सोनू, गुलशन, तेजस्वी, अमन, विशाल, कमल, सचिन, धर्मपाल, अजय, संगम, आशीष, राशिद, अमजद, अमर, संजय, आशीष, विकासनगर, तालिब, सुगलाल, दीपक, सिकंदर, घनश्याम तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी, बबलु, साजिद, रिजवान, नरेश, मणिलाल, राजू, पुष्कर, गौरव, निर्वाण, वाजिद, मयंक, कुलदीप, नदीम ऋषि सिंह, अकरम,एतेसाम जैदी, मिठानलाल आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post