Latest News

पौड़ी में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्री योजनाओं की बैठक


जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्री योजनाओं की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन निर्माण कार्यो के टेण्डर हो चुके हैं, उनमें शीघ्र कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

पौड़ी/दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्री योजनाओं की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन निर्माण कार्यो के टेण्डर हो चुके हैं, उनमें शीघ्र कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। साथ ही साक्ष्य के रूप में प्रत्येक कार्यों की वर्कवाइज रिपोर्ट फोटोग्राफ्स् सहित तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जिन प्रकरणों में समीक्षा गई है, उसकी रिवाइज्ड रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध कराये। केन्द्र पोषित योजना के तहत पीएमजीएसवाई दुगड्डा की खराब स्थिति एवं अधिकारी के बैठक में उपस्थित न होने पर अधिशासी अभियन्ता का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण तलब किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने जिला योजना के तहत शत-प्रतिशत धनराशि व्यय करने पर आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, बाल विकास, प्राथमिक शिक्षा, समाज कल्याण, मत्स्य अधिकारी को बधाई दी। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने क्रमवार जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, बीस सूत्री योजनाओं समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि नये निर्माण कार्यों को शीघ्र गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अर्थ संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि 04 जनवरी, 2022 तक सभी विभागों से अपडेट लेना सुनिश्चित करें, ताकि अगली बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की जा सके है। उन्होंने जिला योजना के तहत विभागवार सिंचाई विभाग, युवा कल्याण विभाग, जल संस्थान, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, पूल्ड आवास लोनिवि, एलोपैथिक चिकित्सा, कृषि, सामुदायिक विकास, उद्यान, शिक्षा, उरेडा आदि विभागों को परिव्यय के सापेक्ष आंवटित धनराशि एवं व्यय की गई धनराशि सहित किये गये कार्यों की जानकारी ली। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि सारे निर्माण कार्य प्रारम्भ हैं। लोनिवि निर्माण खण्ड बैजरौं के अधिकारी ने बताया कि 06 निर्माण कार्यो के टैण्डर लगाये गये हैं, जबकि 03 में कार्य प्रगति पर है। मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि 35 पॉलहाउस का काम चल रहा है, जबकि जनवरी के पहले सप्ताह में कीवि के पौधे आ जायेंगे। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ में मरम्मत के कार्य होने हैं, इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यदाई संस्था से काम शुरू करने तथा वर्कवाइज रिपोर्ट फोटोग्राफ्स् सहित उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों द्वारा इस वित्तीय वर्ष की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट सूचना विभाग को उपलब्ध नहीं कराई है, वह 03 जनवरी, 2021 से पूर्व उपलब्ध करा दें। राज्य सेक्टर की विभागवार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि प्रारम्भ होने वाले कार्यों और चल रहे कार्यों की रिवाइज्ड सूची उपलब्ध करायें। विधायक निधि के संबंध में उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्किंग एजेंसी के साथ लम्बित कार्यों की एक बैठक करवा लें। कहा कि विधायक निधि में जो कार्यो सेंक्सन हो चुके हैं और पैंसा आ गया है, उनमंे समीक्षा बैठक करवाकर काम प्रारम्भ करवायें। कहा कि साथ ही द्वितीय किश्त के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज सकते हैं। जिलाधिकारी ने राजकीय सिंचाई, जल संस्थान, चिकित्सा, समाज कल्याण, पशुपालन, मत्स्य, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, बाल विकास आदि विभागों की भी प्रगति रिपोर्ट ली।

Related Post