Latest News

शीत लहरी से बचाव हेतु रेडक्रास के माध्यम से तहसीलदार ऊखीमठ ने जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किये


रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र बड़ासू शेरसी आदि गांवों का भ्रमण कर वर्तमान शीतलहरी के दौरान शीत लहरी से बचाव हेतु रेडक्रास के माध्यम तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा की उपस्थिति में गरीब, निराश्रित जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किये गये

रिपोर्ट  - ANJNA BHATT GHILDIYAL

रुद्रप्रयाग 31 दिसंबर, 2021, दिनांक को रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र बड़ासू शेरसी आदि गांवों का भ्रमण कर वर्तमान शीतलहरी के दौरान शीत लहरी से बचाव हेतु रेडक्रास के माध्यम तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा की उपस्थिति में गरीब, निराश्रित जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किये गये रेडक्रास समिति के सचिव जसपाल भारती द्वारा बताया गया कि रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग वर्तमान शीत लहरी के दौरान शीत लहरी से बचाव हेतु विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर जरूरतमंदों को कम्बल इत्यादि सामग्री वितरित कर रही है ताकि जरूरतमंदों की शीतकाल के दौरान समस्याओं का निराकरण हो सकें। विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय जरूतमंदों द्वारा रेडक्रास द्वारा किये जा रहे कार्यों की सरहाना की गयी व आगे भी इस तरह कार्यों को करने की अपेक्षा की गयी। उक्त के अतिरिक्त रेडकास समिति रुद्रप्रयाग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है, स्थानीय स्तर अधिक से अधिक मतों का प्रयोग हो सके। रेडक्रास कोषाध्यक्ष अनूप सेमवाल द्वारा बताया कि रेडक्रास समिति द्वारा गरीबों ईलाज, रक्तदान आदि कार्य किये जाते है। रेडक्रास समिति मानव सेवा के लिए सदैव समर्पित है। रेडक्रास के द्वारा संचालित उक्त कार्यक्रम में तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, रेडक्रास राज्य प्रतिनिधि मुंशी चौमवाल, कोषाध्यक्ष अनूप सेमवाल, सचिव जसपाल भारती प्रधान ग्राम पंचायत बड़ासू ज्येष्ठ प्रमुख ऊखीमठ, श्रीकृष्ण सेमवाल, देवप्रकाश सेमवाल अध्यक्ष नगर पंचायत केदारनाथ प्रमोद नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Related Post