Latest News

चमोली में जन सुनवाई दिवस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की शिकायतें सुनी


जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट सभागार में फरियादियों की शिकायतें सुनी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने 13 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 23 दिसंबर,2019,जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट सभागार में फरियादियों की शिकायतें सुनी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने 13 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान सीएम हेल्पलाईन, जिला शिकायत प्रकोष्ठ, बहुउद्देशीय शिविर एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की गई। जनता दरवार में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते प्राथमिकता पर उनका निराकरण करना सुुनिश्चित करें और जिन शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है उसके संबध में आख्या उपलब्ध कराते हुए शिकायतकर्ता को भी सूचित करें। जंगली जानवरों से काश्तकारों की फसलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग को सैनिक कल्याण विभाग की मदद से पूर्व सैनिकों को नियुक्त कर वन्य सुअर को मारने की अनुमति देने को कहा। खैनुरी स्कूल में पेयजल की समस्या पर जल संस्थान को तत्काल पेयजल आपूर्ति बहान करने के निर्देश दिए गए। शिकायतों की सुनवाई के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई थराली व ईई पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के मौजूद न रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबधित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। जन सुनवाई में फरियादियों ने सड़क, आवास, आर्थिक सहायता, आपदा में क्षतिग्रस्त आवासीय भवन एवं जनहानि का मुआवजा न मिलने, मनरेगा कार्यो का भुगतान न होने, देवाल ब्लाक को शराब मुक्त करने आदि से जुड़ी 13 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने वाण और कुलिंग के बीच बुसकोट तोक में आपदा में क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का कार्य पूर्ण न किए जाने के शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को तत्काल क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। कोयलख के ग्राम प्रधान एवं समस्त ग्रामवासियों ने आगर-जिनगोड मोटर मार्ग का डडियाल गांव तक विस्तारीकरण न किए जाने, सुराई थोटा ग्रामवासियों ने सुराईथोटा-तोलमा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को संबधित पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैरांगना निवासी शिशुपाल ने मनरेगा के तहत गोठ सुधार कार्यो का भुगतान न होने, सैकोट निवासी सावत्री देवी ने आपदा में क्षतिग्रस्त आवास एवं कृषि भूमि को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, बारों निवासी लक्ष्मीप्रसाद ने भारी बारिश के कारण हुए अपने बच्चे राजेन्द्र प्रसाद की मृत्यु का प्रतिकर चाहने की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जाॅच कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गोपेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में दीनदयाल पार्क के निकट नाली निर्माण न होने की शिकायत नगर पालिका को शीघ्र कार्यवाही करने को कहा गया। डुंगर निवासी सौरभ परमान ने पिछडी जाति प्रमाण पत्र नही बन पाने की शिकायत दर्ज की। वही नई पीढी में नशे की बढती समस्या को देखते हुए देवाल निवासी कृष्णा सिंह ने देवाल से शराब की दुकान को हटाने की गुहार भी लगाई। जन सुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी, सीएमओ डा0 केके सिंह, डीडीओ एसके राॅय, एसडीओ अमरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post