Latest News

" देवभूमि उत्तराखंड में महामारी के दौरान 01 से 10 वर्ष की उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य से खिलबाड़"


कोरोना महामारी और ओमिक्रोम ने चारों तरफ दहशत फैला रखी है जिससे हर कोई चिंतित है लेकिन इसके विपरीत उत्तराखण्ड सरकार व इसके जिम्मेदार अधिकारी तमाम शिकायतों औऱ केंद्र के हस्तक्षेप के बाद भी गहरी नींद में सोए हुए हैं इससे प्रदेश में 01 से 10 वर्ष की उम्र के बच्चो के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…जय शर्मा

हरिद्वार(अजय शर्मा) कोरोना महामारी और ओमिक्रोम ने चारों तरफ दहशत फैला रखी है जिससे हर कोई चिंतित है लेकिन इसके विपरीत उत्तराखण्ड सरकार व इसके जिम्मेदार अधिकारी तमाम शिकायतों औऱ केंद्र के हस्तक्षेप के बाद भी गहरी नींद में सोए हुए हैं इससे प्रदेश में 01 से 10 वर्ष की उम्र के बच्चो के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। उल्लेखनीय है की प्रदेश में इस समय कोरोना की तीसरी लहर व ओमिक्रोम को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए" मुख्यमंत्री पूरक औषधि किट" का वितरण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है आरोप है कि वितरित की जा रही किट में विटामिन-डी,विटामिन सी,औऱ जिंक की दवाइयों की पूरी मात्रा नहीं है औषधि किट से विटामिन- डी की समस्त खुराक को भी गायब कर दिया गया है और राज्य के समस्त बच्चों को दबाईयों का वितरण नहीं किया जा रहा। इस संबंध में हरिद्वार के अधिवक्ता पुनीत कंसल ने कोई सुनवाई न होने के फलस्वरूप इस बात की शिकायत केंद सरकार से की थी शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस गंभीर विषय पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्रालय और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य से खिलबाड़ कर रहे हैं इनके द्वारा कोई मेडिकल केम्प न लगाकर पूरे राज्य में समस्त बच्चों के जीवन को खतरे में डालने का आपराधिक कृत्य किया जा रहा है ।

Related Post