Latest News

हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में नशीली दवाइयों की बिक्री की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा छापेमारी की कार्रवाई।


हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में नशीली दवाइयों का कारोबार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है जिसकी शिकायतें लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही हैं। जिसमें रावली महदूद क्षेत्र में क्लीनिक की आड़ में नशीली दवाइयां बेचे जाने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 1 जनवरी (विकास शर्मा) हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में नशीली दवाइयों का कारोबार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है जिसकी शिकायतें लगातार स्वास्थ्य विभाग को मिल रही हैं। जिसमें रावली महदूद क्षेत्र में क्लीनिक की आड़ में नशीली दवाइयां बेचे जाने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। रावली महदूद में बिना डॉक्टरों के मात्र आठवीं-दसवीं पास युवक इन क्लीनिकों का संचालन कर रहे हैं। शुक्रवार देर शाम ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती जब रूटीन चेकिंग पर ग्राम रावली महदूद पहुंची तो उन्होंने कई मेडिकल स्टोर की जांच की, कई शिकायतें मिलने के बाद रूटीन चेकिंग के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को थाना सिडकुल क्षेत्र ग्राम रावली महदूद स्थित एक क्लीनिक पर पहुंची तो चेकिंग के दौरान क्लीनिक में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां मिली, फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर ने क्लीनिक में मिली नशीली दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर स्थानीयपुलिस के द्वारा मेडिकल पर ताला लगाकर बंद करवा दिया है और क्लीनिक पर मौजूद युवक के माध्यम से क्लीनिक संचालक को दस्तावेज मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हो जाता आख़िर स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़े क्यों बैठा है? क्या इन क्लीनिक संचालकों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोई लाभ हो रहा है जिस कारण से समय से इन क्लिनिकों की रूटीन चेकिंग नहीं की जा रही है । क्षेत्र में इस प्रकार की नशीली दवाइयों की बिक्री तथा इसका सेवन एक चिंता का विषय है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कदम उठाने होंगे।

Related Post