Latest News

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास


प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास में कोई कसर नही छोड़ी है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 04 जनवरी, 2022 प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास में कोई कसर नही छोड़ी है। कहा कि हर गांव को मोटर मार्ग से जोड़ा गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिर्सू में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो गया है। जिससे स्थानीय लोग तथा अन्य लोगों को खेल प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हेतु काफी फायदा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विकासखंड कार्यालय खिर्सू का नया भवन भी जल्द तैयार किया जाएगा। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ले। जिससे स्वरोजगार से जुडकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कार्यक्रम में लोक गायक प्रीतम भरतवाण द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मा. मंत्री डॉ रावत ने विकासखंड खिर्सू में लगभग 01 करोड़ की लागत से खिर्सू मिनी स्टेडियम तथा खेड़ाखाल-खिर्सू का लोकार्पण किया। उन्होंने पंचायत भवन बुघाणी, चमराडा, भैंसकोट, सुरालगांव, कोटी, मसूड़, भटोली के लिए 10- 10 लाख की लागत से शिलान्यास किया ।

Related Post