Latest News

सामुदायिक शौचालयों, ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्यों की भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्


मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज अपने कार्यालय कक्ष, विकास भवन, पौड़ी गढ़वाल में स्वजल विभाग के अन्तर्गत संचालित व्यक्तिगत शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों, ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्यों की भौतिक व वित्तीय प्रगति की ब्लाॅक वाइज समीक्षा की। उन्होंने परियोजना प्रबन्धक स्वजल को विभाग द्वारा संचालित कार्यों की ब्लाॅक वाइज भौतिक प्रगति का विवरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 24 दिसम्बर 2019,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज अपने कार्यालय कक्ष, विकास भवन, पौड़ी गढ़वाल में स्वजल विभाग के अन्तर्गत संचालित व्यक्तिगत शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों, ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्यों की भौतिक व वित्तीय प्रगति की ब्लाॅक वाइज समीक्षा की। उन्होंने परियोजना प्रबन्धक स्वजल को विभाग द्वारा संचालित कार्यों की ब्लाॅक वाइज भौतिक प्रगति का विवरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कहा कि किये गये कार्याें, चल रहे कार्याें एवं जिनमें कार्य होने हैं का वर्क वाइज डाडा तैयार कर लें, ताकि कार्याें की माॅनिटरिंग सही से हो सके। उन्होंने विभाग के पोर्टल के साथ ही बैजरों, पाबौं, पैठाणी, जयहरीखाल, लैंसडोन, नीलकंठ आदि में किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। बैठक मंे नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित कार्यो की भौतिक व वित्तीय प्रगति, परफारमेंस ग्रान्ट के अन्तर्गत संचालित कार्यों, वित्त पोषित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्लूपी) कार्यों की समीक्षा तथा जल जीवन मिशन कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा भी गई। परियोजना प्रबन्धक स्वजल दीपक रावत ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत पांच साल की रिपोर्ट दी जानी है, जिसके अन्तर्गत वर्ष 2024 तक प्लान तैयार कर लिया गया है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 364 स्कीम पर कार्य किया जाना है, जिसमें से स्वजल विभाग की 18 स्कीम है। बताया कि 18 में से 03 स्कीम पर डीपीआर तैयार कर ली गई है तथा अन्य के लिए एनजीओ के माध्यम से गांवों का सर्वे कार्य चल रहा है। बैठक में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विशेषज्ञ सुलेखा पोखरियाल, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रमोद कुमार, तकनीकी सलाहकार विजय प्रकाश, सामुदायिक विकास विशेषज्ञ प्रकाशचन्द्र, पूरन बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post